उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सखियांव गांव बजहा बाबा मंदिर के सामने सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का शव फाँसी के फन्दे से लटका मिलने से गाँव हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सखियांव गाँव निवासी पीताम्बर लाल के 30 वर्षीय पुत्र सुशील का शव गांव के समीप बजहा बाबा मंदिर में संदिग्ध अवस्था मे फाँसी के फंदे में लटका मिलेने की सूचना परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया सभी का रोरो कर बुरा हाल होता रहा।


  • घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता के अनुसार बेटे की निर्माता से हत्या की गई है। बहु के डिलेवरी होनी थी बेटा 25 हजार रुपए लेकर आया था।

    जो कि गायब है और उसको उसी के मफलर से फाँसी में टांग दिया गया है जो कि आधे से ज्यादा जमीन में बैठा है। मृतक चार भाइयों में मझिला था वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था घटना के बाद से उसकी पत्नी तेज रानी और परिजनों का रोरो कर हाल बेहाल है।
    नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

  • By

    Share
    Share