उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव की मोड़ पर आज सुबह 8:30 बजे हुए रोड हादशे में युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के डेरापुर थानां क्षेत्र के रतनियापुर गाँव निवासी मनफूल का 20 वर्षीय पुत्र सदावृक्ष अपनी बाइक संख्या UP 77 AU 9618 पर सवार होकर उन्नाव जनपद अपनी ससुराल जा रहा था। जब उसकी बाइक जहानाबाद थानां क्षेत्र के दुर्गापुर गाँव की मोड़ के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार डंपर (संख्या RJ 11 GC 6958) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर गया और डंपर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मानवता हुई शर्मसार: घायल तड़पता रहा, लोग बनाते रहे वीडियो इस हादसे ने एक बार फिर समाज की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहरुख खान पुत्र खुर्शीद खान, निवासी औरंगाबाद (जहानाबाद) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहम्मद शाहरुख खान ने बताया कि युवक घायल अवस्था में काफी देर तक मौके पर तड़पता रहा, लेकिन वहां मौजूद कई लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यदि समय पर एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी जाती और घायल को तुरंत सहायता मिल जाती, तो संभवतः युवक की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन मदद के अभाव में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है दुर्गापुर मोड़ बना “एक्सीडेंटल एरिया”, रोज हो रही दुर्घटनाएं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गापुर मोड़ दुर्घटना बहुल क्षेत्र बन चुका है। यहां कोई सांकेतिक बोर्ड, चेतावनी चिन्ह या स्पीड कंट्रोल व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। वही स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर तत्काल चेतावनी बोर्ड, संकेतक चिन्ह, स्पीड ब्रेकर/रंबल स्ट्रिप और सड़क सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने डम्पर व चालक के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share