उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र से चलकर जिला अस्पताल पहुंचे महानभाव ने आज अपने पिता के नाम से एक वील चेयर ट्रामा सेंटर को समर्पित किया। आपको बताते चले गाज़ीपुर थानां क्षेत्र के सिमौर गाँव निवासी जाफर खाँ के पुत्र इम्तितज खाँ गाँव निवास अपने मामू अब्दुल सलाम वल्द अब्दुल मजीद के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर आदर्श से और अपने पिता के नाम से एक वील चेयर ट्रामा सेंटर को समर्पित करने की इच्छा जाहिर किया। डॉक्टर आदर्श ने ट्रामा सेंटर इंचार्ज संध्या मेडम को बुलाकर इस्तियाक खाँ के हाथों एक वील चेयर ट्रामा सेंटर इंचार्ज को हैंड ओवर करवाया। इस्तियाक खाँ ने बताया हमारे पिता बृद्ध होने के चलते पैरों से चलने फिरने में असमर्थ है। अपने पिता की परेशानियो को देखते हुए उनके नाम से एक वील चेयर ट्रामा सेंटर को दान करने का विचार मेरे मन में पैदा हुआ था। इस मौके पर उनके साथ अब्दुल सलाम, डॉक्टर आदर्श, ट्रामा सेंटर इंचार्ज संध्या मेडम, फार्मासिस्ट राज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share