अपने लिए तो सभी जीते है, दुसरो के लिए भी जिओ तो कोई बात है। वैसे कुछ करने का जज़्बा कम ही लोगो मे देखने को मिलता है। समाज मे कुछ चुनिंदा लोग ही है जो दिन हो या रात हमेशा जरूत मंदो की मदद की तलाश में रहते है, और वह भी निस्वार्थ भाव से।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी समाज सेवी डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव व समाज सेवी गुरमीत सिंह दोनो समाज सेवीओ की नज़र उन गरीब ज़रूरत मंदो पर पड़ी जो मुफलिसी में बोरी की बनी पल्ली ओढ़कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे।

यह देखकर इन लोगों ने उनको चिन्हित किया। और आज रात को ताम्बेश्वर मंदिर, सदर अस्पताल, साई मंदिर, कलक्टर गंज में उन्हें कम्बल व बिस्कुट वितरित कर उनको ठंड से बचाओ की ब्यवस्था किया। इस कार्य को समाज सेवी डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव व उनका पुत्र अर्णव श्रीवास्तव व समाज सेवी गुरमीत सिंह ने अपने हाथों से अंजाम दिया<del

और लोगो से भी आग्रह किया कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की अपने स्तर जो भी मदद हो सके अवश्य करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share