उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के जंगल में बबूल पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौत की खबर मृतक के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव निवासी 19 वर्षीय संदीप कुमार पासवान पुत्र स्वर्गीय राम कलेसर पासवान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि राम गंगा नहर से दो सौ मीटर की दूरी पर बंशीपुर गांव के जंगल में एक बबूल के पेड़ के नीचे शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है। हालांकि परिजनों ने बताया कि सुबह घर से 11:00 बजे निकला है और 4:00 बजे परिजनों को जानकारी हुई कि जहरीला पदार्थ खाया है। तभी मौके पर पहुंचकर शव शिनाख्त किया। वहीं पुलिस में बताया कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है। लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। :- सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By