उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक महिला जिसने अग्नि को साक्षी मानकर पति के साथ सात फेरों के समय सात जन्मों का साथ निभाने का वचन लिया था। वही पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर अपना सुहाग उजाड़ लिया।
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसने भी घटना के बारे में सुना अचम्भित रह गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के बाद मां और बेटे हो हिरासत में लेते हुए शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही पुलिस के मुताबिक मां और बेटे ने अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या की है और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई की जाएगी। पूरा मामला जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के लालपुर जरारा गाँव का है। जहाँ देर रात पत्नी और बेटे ने 45 वर्षीय अधेड़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद पत्नी और बेटे को हिरासत में लेते हुए शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और हिरासत में लिए गए दोनो लोगों से हत्या के कारण की जानकारी में जुट गई है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है की मृतक अपनी पत्नी पर शक किया करता था।
जिसको लेकर आय दिन पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और पत्नी और बेटे ने अधेड़ की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक अधेड़ के हत्यारे पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हुए आगे की कारवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414