उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले से होकर गुज़री वायु सेना दिवस पर प्रयागराज से लखनऊ तक निकली गई साइकिल रैली।
कुंडा व मानिकपुर में साइकिल सवार वायु सैनिकों का जिले के कुंडा मानिकपुर में हुआ भव्य स्वागत। वायु सेना दिवस की 60 वीं वर्षगांठ पर मध्य वायु कमान
प्रयागराज की तरफ से 19 युवा वायु सेना योद्धा सैनिकों ने साइकिल से लखनऊ तक की प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से साइकिल रैली निकालकर लखनऊ तक की यात्रा किया।
और लोगों को वायुसेना के संबंध में जानकारियां भी दीं। रास्ते में हथिगवा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर तहसील मुख्यालय कुंडा, देशराज का इंदारा समेत मानिकपुर स्थित मिलिट्री ग्राउंड पर स्थानीय युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत वायु सैनिकों ने सभी के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया है। साइकिल रैली लखनऊ तक जाएगी। :- शहबाज खान की खास रिपोर्ट