उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के ​जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अमरगढ़ में पुलिस की एक अजीबोगरीब कार्यवाही ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। यहां एक कार चालक को कथित तौर पर हेलमेट नहीं पहनने के जुर्म में ₹1000 का चालान थमा दिया गया। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी मनीष राणा मंगलवार की शाम अपनी कार से जिसका नंबर (UP13 CH 9170) लगभग 5 बजे अपनी गर्भवती पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था तभी पुलिस ने कार चला रहे मनीष पर हेलमेट नहीं होने का चालान काट कर थमा दिया। वहीं आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिसकर्मियों की शिकायत की गयी थी जिसके चलते मेरा यह चालान द्वेष भाव से काटा गया है।

चालान की तारीख 21 अक्टूबर 2025 की है, जिसे अमरगढ़ पुलिस द्वारा काटा गया था। चालान में साफ तौर पर “चालक या सवार द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चलाया गया” उल्लंघन का जिक्र है और जुर्माना राशि ₹1000 है। ​हालांकि, कार चार पहिया वाहन है जिसके चालक के लिए हेलमेट अनिवार्य नहीं होता है, वहीं यह चालान एक कार चालक पर हेलमेट न होने की वजह से काटा गया जो कि और भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात है। बता दें कि पुलिस से बात करने पर प्राप्त जानकारी से यह चालान किसी द्वेष से नहीं बल्कि वाहन के प्रकार की पहचान में हुई चूक है, जिसमें कार चालक का ‘बिना हेलमेट’ चालान भूलवश कट गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच कर चालान को निरस्त कर दिया है। : – बुलंदशहर से मनोज गर्ग की रिपोर्ट

By