उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के।जहांगीराबाद नगर में कुछ दिनों पूर्व से मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति मां काली के स्वरूप रखकर अपनी कला से लोगों को लुभाता है, वहीं एक छोटा बच्चा आधार वार्ष्णेय ने माँ काली का स्वरूप रखकर अपनी कला की प्रदर्शनी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं काली स्वरूप के साथ नील बने हनी शर्मा व आभार वार्ष्णेय ने भी काली स्वरूप के साथ अपनी कला से लोगों को आनंदित कर दिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि काली की शोभायात्रा का शुभारम्भ शुभकामना मैरिज होम से निकट शिव मंदिर से नगरपालिका के सभासद मनोज गुप्ता ने फीता काटकर किया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा निकाली गयी माँ शोभायात्रा नगर के रामा गंज से केनरा बैंक वाली गली से मुख्य बाजार होती हुई लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समापन हुई। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माँ काली द्वारा दिया गया प्रसाद ग्रहण किया। वहीं मोहल्ला पाठक में भी छोटे छोटे बच्चों ने माँ काली की शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ हेमंत मुदगल व प्रभात पाठक ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिर्देश वार्ष्णेय, हिर्देश पाठक, राजा बाबू, रोहित अग्रवाल, सचिन गुप्ता (कल्लन), जय भगवान, देवेंद्र चौटाला व रौनक़ बंसल आदि लोगों का सहयोग रहा। : – बुलंदशहर से मनोज गर्ग की रिपोर्ट
