उत्तर प्रदेश फतेहपुर हथगाम थाना क्षेत्र के कसेरुवा गांव में एक महिला की दो दिन पूर्व नशीला पदार्थ खाने के उपरांत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हथगाव थाना अंतर्गत कसेरुवा गांव निवासी पवन कुमार मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य की 24 वर्षीय पत्नी शिल्पा मौर्य की नशीला पदार्थ खाने के चार दिन बाद इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वही मृतका की मां विजया कुमारी मौर्य पत्नी राजेंद्र कुमार मौर्य निवासी वार्ड नंबर 5 तेहीपारा कस्बा हथगांव ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मैंने अपनी पुत्री की शादी 21 मई 20 17 को कसेरूवा गांव निवासी पवन कुमार पुत्र शिव प्रसाद मौर्य के साथ किया था। एक दिसंबर की रात समय लगभग 9 बजे पुत्री के देवर सोनू मौर्य ने सूचित किया कि आपकी लड़की ने जहर खा लिया है। जिसका इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है। एक दिन एक रात इलाज के बाद घर ले कर चले गए। पुनः हालत खराब होने के बाद मृतका के पति व देवर दोनों लोग इलाज के लिए कृष्णा मेडिकल सेंटर ले गए। जहां पर अधिक हालत खराब होने के बाद इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। जिसकी सूचना जेष्ठ के पुत्रों ने दिया था। वही पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By