उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला खुशबू ( महक ) के नाम से जाना जाता है। क्यो की यही वह शहर है जहाँ के बने इत्र की खुशबू ने कन्नौज जिले को एक पहचान दी है। जहाँ एक ओर लोगो के कपड़े महकाने के लिए इत्र यहाँ पैदा होता है। तो वही दूसरी जानिब बेशर्म औलादे भी इस जिले में पैदा होती है। जिस माँ बाप ने औलाद को पैदा कर परवरिश कर जवान कर दिया वही औलादे बुढ़ापे में ज़ईफ़ माँ बाप को मारपीट कर धक्के देकर घर से निकाल दे तो ऐसी औलादो को तो पैदा होते ही मरजान चाहिए था।
सदर कोतवाली के गेट पर बैठकर रो रही यह बुजुर्ग महिला यहां के हैबतपुर कटरा गांव की गंगा देवी हैं। इनके साथ बैठे बुजुर्ग इनके असहाय पति हैं जो इन्हें न्याय दिलाने कोतवाली आये है। गंगा देवी के यह आंसू किसी और ने नही बल्कि उनके सगे बेटों ने दिए है। कोतवाली गेट पर रोते हुये इस बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं जो कोई काम नही करते। आज रुपये मांगने पर जब मना कर दिया तो दोनों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। कलयुगी बेटों की करतूत से दुखी इस मां को जब कहीं कोई रास्ता न दिखा तो इसने खाकी से न्याय की गुहार लगायी है। देखना होगा कलयुगी बेटों से आहत इस मां की पुलिस कितनी मदद करती