उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन मे थाना बाघराय की कमान इंस्पेक्टर अवन दीक्षित को जब से मिली तब से लगातार थाना क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था के साथ-साथ थाना परिसर को संवारने का कार्य थानाध्यक्ष अवन दीक्षित लगे हुए है।

थानाध्यक्ष बाघराय अवन दीक्षित अपनी उपलब्धियों मे रोज एक नया आयाम कायम करते जा रहे है। थाना परिसर बाघराय मे स्थिति जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पङे मंदिर का नवनिर्माण, संपूर्ण सौन्दर्यीकरण, बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन बाजार मे पुलिस बूथ बनवाना, सबसे बङी और महत्वपूर्ण उपलब्धि जनसुनवाई और थाना दिवस के लिए एक शेड का निर्माण करवाया ,जो की वाकई मे एक बङी उपलब्धि है।

वर्षो से जनसुनवाई – थाना दिवस खुले मे होता था, अचानक मौसम खराब होने से अव्यवस्था हो जाती थी। बरसात मे फरियादी थाने के बाहर ही इंतजार करते थे,
जनसुनवाई शेड बनने से आम फरियादियो को खराब मौसम मे भी बैठने की व्यवस्था से क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।

आम फरियादी थानाध्यक्ष अवन दीक्षित की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। उन से बातचीत के क्रम मे थानाध्यक्ष बाघराय अवन दीक्षित ने बताया कि थाना बाघराय मे आने वाले हर फरियादी की फरियाद सुनना और उनकी समस्याओ को पूरी तरह हल करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

आने वाले हर पीङित व्यक्ति को न्याय मिले यही प्रथम वरीयता है, आगे उन्होने बताया कि थाना बाघराय प्रतापगढ जिले मे आदर्श थाने रूप मे जाना जाये यही मेरा संकल्प है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By