उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अलादातपुर गाँव निवासी आज आंगनबाड़ी केंद्र में पुष्टाहार वितरण में की जा रही धांधली को लेकर नाराजगी दिखी। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट आकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर नियमित वितरण किए जाने की मांग किया। शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि गांव में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा देवी पत्नी अनिल कुमार लोधी ने शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को काफी अरसे से पुष्टाहार वितरण नहीं किया है। कहने पर कहती हैं कि सरकार से नहीं मिल रहा है जबकि जानकारी करने पर पता चला कि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नियमित वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि मामले की जांच करवाकर दोषी कार्यकत्री उमा देवी के विरूद्ध कार्रवाई कर पुष्टाहार का वितरण नियमित रूप से कराया जाए। ताकि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।

By