उत्तर प्रदेश फतेहपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी बाबूलाल का 17 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र कुमार बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। जब वह रोड़ पर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। इसी क्रम में शहर क्षेत्र के नई तहसील निवासी रंजीत की 30 वर्षीय पत्नी मार्ग दुर्घटना चुटहिल हो गयी। जबकि राधानगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी राम कुमार का 20 वर्षीय पुत्र बृजेश मोटर साइकिल द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह रोड़ पर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By