उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज द्वितीय शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली सदर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । थाना समाधान दिवस कोतवाली-सदर में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तथा शेष शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए राजस्व/पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम मौके का मुआयना करते हुए दोनों पक्षों के सामने सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराये।
उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए और शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, एसएचओ अमित मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, राजस्व लेखपाल सहित फरियादी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
