उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गावं निवासी चुन्ना गुप्ता की 48 वर्षीय पत्नी कलावती दुकान समान लेने जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गावं निवासी बद्री का 50 वर्षीय पुत्र शिवकुमार बाईक द्वारा शहर किसी काम से आ रहा था। जब वह लोधीगंज एनएच-2 में पहुंचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमंर्जेसी में तैनात डॉक्टर ने कलावती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिए रिफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
