उत्तर प्रदेश होने वाले आगामी नगर पंचायत चुनाव की सीट किलियर होने के बाद प्रत्यासी अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओ को रिझाने में लग चुके है। इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ जिले की मानिकपुर नगर पंचायत के भावी प्रत्यासियो का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ चुका है।

मानिकपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पद के उम्मीदवार मोहम्मद इमान जनता के बीच में जाकर उनकी स्थिति शुख दुख पूँछ रहे हैं। उम्मीदवार तमाम वादे भी कर रहे हैं और वादे निभाने का वचन भी दे रहे हैं। आपको बताते चले कि मोहम्मद इमान पिछले वर्ष भी चुनाव के मैदान में उतरें थे। और जीत हासिल करने से वंचित रह गए थे।

दोबारा चुनावी दंगल में उतर कर घर घर जाकर लोगों से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद और वोट मांग रहे हैं। लोगों का समर्थन इस बार इमान के साथ ज्यादा जुड़ा हुआ देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में वक्त ही बताएगा कि मानिकपुर की जनता किसको ताज पहनाती है। और किसको चेयरमैन बनाती है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By