उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले में मुम्बई से छपरा को जाने वाली लोकमान तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री कूदकर भागने लगे भागने में यात्री घायल भी हो गए। मुंबई से जौनपुर होते हुए छपरा जाने वाली छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से जनरेटर रुम और एक जनरल बोगी में धुंआ उठने से हड़कंप मच गया। जनरल बोगी में सवार यात्री कूदकर भागने लगे। इससे कई यात्री चुटहिल भी हो गए हैं। वहीं, एक घंटे बाद किसी तरह ट्रेन मड़ियाहूं स्टेशन पर लाई गई।

By

Share
Share