उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शारीरिक और मानसिक रूप से सेहतमंद बनने के लिये योग की अहम भूमिका है। मरीज गठिया और कब्ज जैसी बीमारी को योगा से ठीक कर सामान्य जीवन जी रहे हैं। आवास विकास की रहने वाली संगीता सचान ने बताया कि चार साल से घुटनों में दर्द रहता था। कई चिकित्सकों को दिखाया और अंग्रेजी दवायें खाई लेकिन आराम नहीं मिला। फिर आयुर्वेदाचार्य अंगद जी के संपर्क में आये और योग शुरू किया। ढाई महीने बाद असर होना शुरू हुआ। पहले सीढियां भी नहीं चढ पाते थे लेकिन अब आराम से सीढ़ी चढ लेते हैं। अस्ती के रहने वाले राजेंद्र साहू कहते हैं कि पाचन संबंधी दिक्कत थी और वजन बढ रहा था। इससे ब्लड प्रेशर भी बढने लगा था। फिर योग करना शुरू किया।

प्रतिदिन योग करने से बेहतर लाभ मिला और वजन भी कम हुआ। धैर्य के साथ नियमित योगा करने से आसाध्य बीमारियों से लाभ मिलता है। यह दो मरीज तो सिर्फ उदाहरण मात्र हैं ऐसे अनगिनत लोग हैं जो योग का लाभ उठा रहे हैं। योगाचार्य अंगद सिंह चंदेल ने बताया कि गठिया, जोडों का दर्द मोटापा, पेट संबंधी समस्या सरवाइकल, मधुमेह, कब्ज, वात रोग के मरीज निरंतर चिकित्सालय में दिखाने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों को आयुर्वेदिक इलाज के साथ योग सेंटर पर रेफर किया जाता है। इन दिनों गठिया जोडों का दर्द, कमर दर्द से संबंधित रोगियों की संख्या बढ गई है। उन्हें आयुर्वेदिक इलाज के साथ योगा भी कराया जा रहा है जिससे उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है। प्रतिदिन लगभग 50 लोग सेंटर पर आकर नियमित योग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक अलग अलग सेक्शन में योग सिखाया जाता है। जैसे हर रोग की प्रवृत्ति अलग अलग होती है उसी तरह हर योग का असर अलग होता है। इसीलिये हम अलग अलग रोगियों को अलग अलग तरह के योगासन करवाते हैं। यहां पर चल रहे योग एंड हेल्थ वेलनेस सेंटर:- योग एंड हेल्थ वेलनेस सेंटर दावतपुर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलवां, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कांधी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरिगवां, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छिवलहा, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शाह, शारीरिक और मानसिक रूप् से सेहतमंद बनने के लिये योग बहुत जरूरी है। योगा से शरीर में उर्जा का स्तर बढता है और मन भी शांत रहता है।

इसीलिये जीवन को निरोगी रखने के लिये योगा करना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दावतपुर में योग व वेलनेस सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें रोगियों और सामान्य लोगों को निःशुल्क योगा की सुविधा दी जाती रही है। जो लोग निःशुल्क योगा का लाभ लेना चाहते हैं। वह योग व वेलनेस सेंटर जाकर संपर्क कर निःशुल्क सुविधा का लाभ अवश्य लें। डॉ0 सुधीर रंजन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By