उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) विनय कुमार पाठक ने बताया कि शीतलहरी / ठण्ड / पाला के दौरान निराश्रित / असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को राहत पहुँचाने हेतु जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा शासन के निर्देशानुसार 8000 कम्बल क्रय कर लिये गये हैं।

जिसमें तहसील सदर, को 2667 पीस, तहसील बिन्दकी को 2667 पीस एवं तहसील खागा को 2666 पीस कम्बल उपलब्ध करा दिया गया हैं। जनपद की तीनों तहसीलों में जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व कर्मियों द्वारा अभी तक कुल 1027 कम्बल वितरित किये गये हैं।

तहसीलदार सदर, रवि कुमार द्वारा अवगत कराया गया है, कि अभी तक उनके तहसील में 407 कम्बल निराश्रित, असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों एवं परिवारों को वितरित किया गया है, जिसमें विकास गुप्ता द्वारा दिनांक 16.12.2022 को 400 कम्बल तथा मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा 07 कम्बल नायब तहसीलदार एवं लेखपाल की उपस्थिति में वितरित किया गया है।

तहसीलदार बिन्दकी सर्वेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है, कि दिनांक 17.12.2022 को जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति द्वारा 50 कम्बल, उपजिलाधिकारी बिन्दकी अन्जू वर्मा द्वारा 200 कम्बल तथा 150 कम्बल नायब तहसीलदार बिन्दकी द्वारा वितरित किया गया है।

तहसीलदार खागा इवेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया है, कि दिनांक 17.12.2022 को विधायिका खागा कृष्णा पासवान के द्वारा 220 कम्बल उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल की उपस्थिति में वितरित किये गये है।

जनपद में शीतलहरी / ठण्ड / पाला के दौरान निराश्रित / असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को राहत पहुँचाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग के द्वारा अलाव जलवाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश से रू0 50000.00 प्रति तहसील, कुल तीनों तहसीलों को रू0 150000.00 आवंटित करा दिया गया है। तहसीलों द्वारा अलाव हेतु पूर्व में चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर ठण्ड / पाला एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए अलाव जलाना आरम्भ कर दिया गया है।

उक्त के अतिरिक्त जनपद में शीतलहरी / ठण्ड / पाला के दौरान निराश्रित / असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को राहत पहुँचाने हेतु 12 रैन बसेरों / शेल्टर हाउस (सदर फतेहपुर में 04 रैन बसेरा व 01 शेल्टर हाउस, बिन्दकी में 02 रैन बसेरा व खागा में 05 रैन बसेरा ) का प्रबन्ध किया गया है,

जहाँ समस्त शासन के निर्देशानुसार आवश्यक आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं, समस्त रैन बसेरों / शेल्टर हाउस के गुणवत्तापरक प्रबन्धन हेतु प्रत्येक रैन बसेरा हेतु पृथक-पृथक नायब तहसीलदार को नोडल बनाया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By