खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है, यह कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी। यह कहावत उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के महिला जिला अस्पताल पर फिट बैठती है। महिला जिला अस्पताल में ज़िम्मेदारो का अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति जिस तरह से गैर ज़िम्मेदाराना रवइया है।वह किसी से छिपा नही है यहाँ जिसकी भी डियूटी लगती है वह यहाँ के रंग में रंग जाता है। क्यो की महिला जिला अस्पताल में डियूटी करना यानी अपनी मनमर्जी करना है। न किसी का कोई डर न दबाव जिसका जो जी चाहे करे कोई पूँछने वाला न टोकने वाला। उदाहरण के तौरपर देखे महिला जिला अस्पताल में सरकार की तरफ से देखरेख यानी सुरक्षा की ज़िमेदारी के लिए डियूटी में तैनात महिला सुरक्षा गार्डो को जो स्वैटर बिन रही है।


इनको ड्यूटी से कोई लेना देना नही है इनको देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी ड्यूटी ही स्वैटर बिनने के लिए लगी है। इस तरह स्वैटर बिनने में मशरूफ है। की इनका वीडियो बनता रहा और इनको कुछ पता ही नही चला। जब कि जिस तरह स्वैटर बिन रही है उसी तरह अपनी ड्यूटी के प्रति इनको समर्पित होना चाहिए क्यो की सरकार ड्यूटी करने का वेतन देती है न कि स्वैटर बिनने का।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By