उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे धंधवल गांव निवासी शिवकली पटेल पत्नी रामराज ने अपने खेत में गन्ना की फसल लगाई है। सोमवार की सुबह वह खेत की रखवाली कर रही थी। तभी बगल गांव भवदासपुर निवासी ओमप्रकाश पटेल, गोविंद सरोज, घुंडी सरोज, मिथुन सरोज, सुभाष सरोज आदि खेत से जबरन गन्ना तोड़ने लगे तो शिवकली ने मना किया तो उक्त दबंग गाली गलौज करने लगे शोर सुनकर शिवकली के बेटे और भतीजे आ गये और गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडे से महिला सहित उसके परिजनों की पिटाई कर दी मारपीट में शिवकली सहित बेटे देवराज पटेल तथा भतीजे मिथलेश को गम्भीर चोटें आई पीड़िता घायल परिजनों के साथ संग्रामगढ़ थाने पहुंच कर मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ भेज दिया।:- शहबाज खान की रिपोर्ट

By