उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला कौशल विकास योजना तैयार किये जाने हेतु जिला कौशल समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

समीक्षा में पाया गया कि समिति द्वारा वित्तीय वर्ष-2021-22 एवं 2022-23 के वर्षो में प्रशिक्षण प्रदाताओ द्वारा दी जा रही है । ग्राम भारती जन कल्याण समिति, वेलाइन मनेजमेन्ट कन्सलटेट एवं आरा एजुकेशन ग्रुप द्वारा प्रशिक्षण में प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष सभी प्रशिक्षण पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाई की जायेगी।

उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को एसेसमेन्ट, रिजल्ट एवं प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। वर्ष 2022-23 में 3115 लक्ष्य के सापेक्ष 3056 इनरोलमेन्ट कर लिया गया है। इनरोलमेंट किये गए प्रशिक्षणार्थियों को समय से प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्वक देने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि रोजगार दिलाना भी सुनिश्चित करे।

जिला समन्वयक,उ०प्र० कौशल विकास मिशन ने डी०डी०यू०, जी०के०वाई० योजना के बारे में विस्तार से बताया और प्रशिक्षण प्रदाताओं को जनपद के 2981 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य दिया गया है। जो तीन वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाना है। जिला कौशल समिति, वर्ष 2023-24 के लिये कुछ नयी ट्रेड संचालित करने के लिये चयनित किये गये है जिसमे फुड प्रोसेसिंग रिटेल मार्केटिंग मैनुफचरिंग ड्रोन जननीकी मोबाइल फोन रिपेरिंग, सोलर एलईडी तकनीकी नलकूप संचालन आदि जिनका प्रस्ताव मिशन निदेशक को प्रेषित किया जाना है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उज्जवल कुमार सिंह जिला समन्वयक,उ०प्र० कौशल विकास मिशन, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, प्रधानाचार्य राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक के साथ-साथ राजकीय एवं समस्त निजी प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By