उत्तर प्रदेश फतेहपुर में जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर, फतेहपुर में फरियादियों की जन शिकायतें सुनी गयी । आज के तहसील समाधान दिवस में तहसील सदर में कुल 58 प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ताओ से प्राप्त हुए , के सापेक्ष उपस्थित अधिकारियों द्वारा मौके पर 03 का निस्तारण किया गया । उन्होंने जनशिकायतों मातहतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अंतर्गत करे, जरूरत के हिसाब से मौके पर जा कर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने का निर्देश अधिकारियों को दिये। आवास, नाली, अस्थाई कब्जों, भूमि आदि से संबंधित प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के लिये राजस्व कर्मी व पुलिस बल की टीम बनाकर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतो का निस्तारण कराकर अवगत भी कराने के निर्देश दिये। लम्बित शिकायतों का निस्तारण ससमय किया जाए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी(पुलिस) , तहसीलदार सदर, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।