उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे पर बसे आम्बापुर गाँव के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास पांच वर्ष से पड़ा लोहे का कीमती बेलन कई दिनों से लापता है। बेलन का वजन 30 टन बताया जा रहा है। जिसका सुराग थरियाव पुलिस नहीं लगा पा रही है। भारी भरकम बेलन चोरी होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगना भी लाज़मी है। लगभग 15 दिन पूर्व आम्बापुर से लाखो रुपेए कीमत का लोहे का बेलन चोरी होना बड़ी बात है। जिसका वजन 30 टन से अधिक होने के साथ साथ 15 लाख से ज्यादा कीमत भी बताइ जा रही है। पुलिस शिर्फ़ खाक छान रही है एस ओ जी टीम समेत थरियाव पुलिस पांच वर्ष पहले 23 जुलाई 2017 को ट्रक से गिरे इसी बेलन से हुआ था बड़ा हादसा जिसमे आम्बापुर निवासी 2 युवको को बेलन के चपेट मे आने सेअपनी जान भी गवानी पड़ी थी। इतनी बड़ी चोरी करने के लिए मशीने व ट्रक के बिना चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता जिसकी पुलिस को भनक भी नहीं लगी। लोहे की इतनी बड़ी चोरी होने से आस आपस के ढाबा संचालक समेत कई बड़े कबाड़ी भी आसकते है पुलिस के राडार मे