उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्वेशपुर गाँव में एक व्यक्ति में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर खुद को भी गोली मार कर मौत को गले लगाया लिया। दरवेशपुर निवासी महिला मिथिलेश पत्नी धीर सिंह आज सुबह 6:30 बजे गांव में गोबर डालने गई थी तभी गांव के किरण पाल ने महिला को गोली मारी जिससे वे बचकर भाग निकली लेकिन किरण पाल ने फिर आगे जाकर महिला को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही किरण पाल ने भी खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। दोनों के शव एक दूसरे के पास पड़े हुए थे मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है सूत्रों की माने तो दोनों को ही एक दूसरे से प्यार था मगर अब महिला किरण पाल से पीछा छुड़ा रही थी। जिसके विरोध में किरण पाल ने मिथलेश को गोली मार दी दोनों के पांच पांच बच्चे भी हैं। गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है।