उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवायें तथा जनता से जुड़ी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल समेत जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर कोविड-19 के आगामी वैरियेन्ट को देखते हुये चिकित्सालयों में कोविड-19 की सैमलिंग बढ़ायी जाये।
अस्पतालों में जिन भी मरीजों में खासी, बुखार या अन्य कोई वायरस के लक्षण दिखे उनकी कोविड-19 जांच करायी जाये, इसमें लापरवाही कदापि न बरती जाये। बैठक में बताया गया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जायेगी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन-ए की खुराक से कोई भी बच्चा वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सीएचसी/पीएचसी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता शत् प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका, बेलखरनाथधाम, कोहड़ौर, सुखपालनगर, लक्ष्मणपुर, मानधाता, बिहार, पट्टी एवं शिवगढ़ को जिलाधिकारी ने सचेत करते हुये निर्देशित किया कि अपने कार्यो व दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बच्चों में जागरूकता हेतु किशोर स्वास्थ्य क्लब का गठन किया जायेगा इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, वीएचएनडी एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन आशाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य नही कर रही है उनकी लिस्ट उपलब्ध करायें एवं जिन आशाओं का मानदेय भुगतान नही हुआ है उनका जल्द से जल्द से भुगतान कराया जाये। अन्त में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे, दी गयी।
जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, स्वास्थ्य कार्यो के आंकड़ो को पोर्टल पर समय से अंकित करें, लापरवाही कदापि न बरते अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीएम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, डीपीएम राजशेखर, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे। :- शहबाज़ खान की रिपोर्ट