उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के उद्यान विभाग द्वारा गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को-प्रोत्साहन की योजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत-पान विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन ग्राम-सेतापुर, विकास खण्ड-आसपुर देवसरा में आयोजित किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन राजीव प्रताप सिंह (नन्दन भइया) प्रमुख विकास खण्ड मंगरौरा के द्वारा किया गया एवं विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में जनपद-प्रतापगढ़ की पहचान आवंला के साथ पान की खेती एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत स्माल इण्डस्ट्रीज लगाने पर प्रोजेक्ट का 35 प्रतिशत अधिकतम रू0 10.00 लाख के अनुदान का लाभ उठाने हेतु कृषकों को प्रेरित करते हुए उद्यान विभाग की कार्यक्रम को सराहा। गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि मा0 प्रमुख विकास खण्ड-पट्टी राकेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रतापगढ़ के शिक्षा का स्तर बहुत ही उच्च है और यहां के लोग प्रत्येक क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे है। कृषकों को भी आगे बढ़कर अपने स्तर को उच्च करना चाहिए तथा साथ ही उनके द्वारा उद्यान विभाग के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए गोष्ठी में आये हुए कृषकों को उद्यान विभाग के योजनाओं से लाभ उठाने के लिए कहा गया।
गोष्ठी का संचालन इन्द्रमणि यादव प्रभारी पान योजना के द्वारा किया गया एवं वैज्ञानिकों को क्रमवार कृषकों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी ज्ञान देने हेतु माइक उनके हवाले किया गया। डॉ0 अतुल कुमार यादव एवं डा0 अशोक कुमार वैज्ञानिक नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद द्वारा कृषकों को वैज्ञानिक ढंग से पान की खेती करने एवं रोगों से बचाव तथा विपणन आदि विषयों पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सर्वप्रथम पान विकास गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह (नन्दन भइया) विशिष्ट अतिथि मा0 प्रमुख पट्टी राकेश प्रताप सिंह (पन्पू भइया) एवं उप निदेशक उद्यान प्रयागराज/मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज को बुके देकर स्वागत किया गया तथा पान बरेजा के निर्माण करने की जानकारी एवं विभाग से मिलने वाली सुविधाओं अनुदान आदि के सम्बंध में विस्तार से कृषकों को बताया गया, साथ ही उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। कृष्ण मोहन चौधरी उप निदेशक उद्यान प्रयागराज/मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग प्रयागराज द्वारा गोष्ठी में आये हुए जनप्रतिनिधिओं एवं कृषकों का स्वागत किया तथा वैज्ञानिक विधि से पान बरेजा निर्माण कर उद्यान विभाग से मिलने वाले अनुदान प्राप्त करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया तथा उद्यान विभाग प्रतापगढ़ के अधिकारी/कर्मचारियों को कृषकों की समस्याओं को त्वरित रूप से निदान करने हेतु निर्देश दिया गया। गोष्ठी में अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा प्रतापगढ़ द्वारा गोष्ठी में आये हुए कृषकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयनयोजनान्तर्गत बैंको से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को त्वरित निदान के सम्बंध में आश्वस्त किया गया। गोष्ठी में राज कुमार स0उ0नि0/प्रभारी पी0एम0एफ0एम0ई0, सुरेन्द्र कुमार स0उ0नि0/प्रभारी विकास खण्ड-आसपुर देवसरा, सुरेश कुमार चौरसिया प्रधान सेतापुर, हरिकेश चौरसिया प्रधान वीरापुर, राम आसरे चौरसिया, अनिल कुमार चौरसिया, प्रदीप कुमार चौरसिया सहित लगभग 200 कृषक उपस्थित रहें।:- शहबाज़ खान की रिपोर्ट