उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में वृद्ध महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के चकहसनपुर गांव निवासी केशवलाल की 65 वर्षीय पत्नी श्याम दुलारी जंगल से घर वापस आ रही थी जब वह रोड पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। इसी प्रकार रायबरेली जनपद के थाना डलमऊ गांव राधाबलरामपुर गांव निवासी संतलाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार बाइक से फतेहपुर जनपद किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह लखनऊ रोड पर पहुंचा तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। उधर सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड निवासी सुरेंद्र का 32 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By