उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के मुचुवापुर गाँव के समीप कार की टक्कर लगने से जहां एक 25 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरा जिंदगी और मौत् के बीच संघर्ष कर रहा है। बताते चलें कि राधानगर थाना क्षेत्र के सैय्यदबाबा मजरे मदनपुर गांव निवासी शाहरूख खान, लखन, धीरेंद्र उर्फ आलू एक बाइक में सवार होकर बैरमपुर गांव भैंस खरीदने गये थे। न मिलने पर तीनों वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग मुचुवापुर गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे शाहरूख खान की घटनास्थल पर मौत हो गई थी वहीं धीरेंद्र व लखन गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिनको गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान लखन ने भी दम तोड़ दिया। वहीं धीरेंद्र जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By