उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के एनएच-2 में दो दिन पूर्व सब्जी लेने जा रहे 44 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिसकी इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मलवा कस्बा निवासी सुबराती का पुत्र खुदाबख्श दो दिन पूर्व सब्जे लेने गया था तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे कानपुर में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर परिजन शव को लेकर वापस अपने घर आ गये और पुलिस को सूचन दे दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414