उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जल जीवन मिशन संम्बंधी बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत *हर घर नल से जल* पानी की टंकी के निर्माण व पाइपलाइन के माध्यम से हर घर जल पहुचाने संम्बंधी सभी बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाए जो कार्य प्रारंभ कर रही है उनका शिलान्यास/भूमि पूजन प्रोटोकॉल का तहत किया जाय। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी के निर्माण व पाइपलाइन बिछाने के कार्यो को सभी मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्ण ही किया जाय। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की जिले स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाय सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम आदि को रखा जाय ।

समिति द्वारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्यो की निगरानी समय समय पर की जाय। उन्होंने कहां जल मिशन के तहत ग्रामीण आँचल में नागरिको को जागरूक करने के लिए जो सहयोगी संस्थाएं कार्य कर रही है वह ग्राम पंचायत स्तर पर खुली बैठक करके ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पेय जल स्वच्छता समितियो(ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, आदि को शामिल) का गठन किया जाय । उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जा रहे है प्रगति/कार्य शुरू होने की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाय। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए। मंत्री ने ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों को दिए।

जिलाधिकारी श्रुति ने मंत्री को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिये गए निर्देशों का नियमानुसार अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अधीक्षण अभियंता जल निगम, अधिशाषी अभियंता जल निगम(ग्रामीण) मयंक मिश्रा, सहायक अभियंता कैलाश नाथ, डीपीएमयू राजमुनि यादव, सहयोगी संस्थाएं समन्वय शिवबहादुर, सीबीएनटी स्वाति अवस्थी, एमआईएस समन्वयक रविकांत एवं कार्यदायी संस्थाएं सहित स्वयंसेवी संस्थाएं उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By