उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण आम जनमानस के साथ-साथ किसान भी परेशान होता नजर आ रहा है। इस कोहरे के कारण किसानों की रवि की फसल पूरी तरह से बर्बाद होती नजर आ रही है। कितने किसानों का कहना है कि हमने खेती किसानी महाजन से ब्याज का पैसा लेकर की थी इस इस उम्मीद के साथ की फसल की पैदावार अच्छी होगी तो महाजन का पैसा चुकाने के बाद हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा से लेकर बेटियों की शादी की तैयारी करेंगे मगर उसके सपने धरातल पर चकनाचूर होते नजर आ रहे हैं।
इस इस ठंड ने किसानों को पूरी तरह से हलकान कर के रख दिया है वह किसान रात दिन मेहनत मशक्कत करके खेती-बाड़ी करता है। मगर उसकी मेहनत को देखते हुए उसको उस तरह का लाभ नहीं मिल पाता किसी न किसी रूप में किसान परेशान नजर आता है। कभी पानी तो कभी सूखा तो कभी बिजली की समस्या तो कभी खाद की समस्याओं से दो-चार होता नजर आता है।
वही किसान का कहना है कि हम लोगों को आवारा जानवरों से भी खतरा रहता है अन्ना जानवर हमारी खेती को बर्बाद कर देते हैं और हमारी मेहनत बर्बाद हो जाती है। रात को जाग कर अपनी खेती की देखरेख करते हैं किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या अगर है तो वह है अन्ना जानवरों से इस ठंड व कोहरे में अपने खेतों की रखवाली भी करनी पड़ती है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414