उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 के सम्बन्ध में जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ बैठक नोडल अधिकारी लोक अदालत आलोक द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न की हुई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी न्यायिक अधिकारी अपने न्यायालय से अधिक से अधिक मामलें चिन्हित करें ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।:- शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By