उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एमएएस डिग्री कॉलेज शेखपुर आशिक में उपजिला अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में पोस्ट ग्रेजुएट के 80 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। टेबलेट वितरण करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद के नाम पर यह टेबलेट वितरण योजना जो चालू की है।

इसके पीछे युवाओं को सशक्त बनाने की मंशा है युवा उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आत्मसात करें। स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो शहर में दुनिया के धर्माचार्यों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता वाकपटुता व सारगर्भित उद्बबोधन के बल पर अपने ज्ञान का लोहा मनाते हुए भारत का सम्मान बढ़ाते हुए झंडा बुलंद किया था। आज उनके विचार युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक हैं। उनके विचारों पर ही चलकर युवा शक्ति ही देश को सशक्त राष्ट्र बना सकती है।

डिग्री कॉलेज के प्रबंधक इमाम अहमद सिद्दीकी उर्फ इन्नू ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुंडा ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, शकील खान, शमा नसरीन, सफदर हुसैन, मोहम्मद जावेद अख्तर, दिनेश कुमार, लवलेश कुमार, प्रबोध कांत, तौकीर मोहम्मद, रईस, प्रमोद मौर्या समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By