उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप समय से जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण डिफॉल्टर के पूर्व शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ निस्तारण किया जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपना-अपना पोर्टल खोले और शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन करें यदि शिकायत आपसे सम्बंधित नही है आईजीआरएस की बेवसाइट को खोलकर संबंधित अधिकारी को समय से स्थानांतरित कर दे।
उन्होंने कहा की यदि न्यायालय में वाद चल रहा हो तो न्यायालय का नाम,वाद संख्या, पेशी की तिथि अंकित करके टैग कर दिया जाय। अधिकारियों को आईजीआरएस के शिकायतों का निस्तारण की विधि प्रोजेक्टर के माध्यम से बतायी गयी। उन्होंने कहा पोर्टल पर डिफाल्टर प्रकरणों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। प्रकरण को ध्यानपूर्वक पढ़कर आख्या लगाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) विनय कुमार पाठक, समस्त उप जिलाधिकारी, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, एआरटीओ (प्रशासन), सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414