उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गाँव के NH2 पर स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के समीप एक ब्यक्ति को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया। जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस को भेजते हुए मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद हबीब खां पुत्र स्वर्गीय मुनीर खां को एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया। जिसकी दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414