उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के मुस्तुफापुर गाँव मजरे रिठवां में पांच दिन पूर्व खेत की रखवाली कर रहे 50 वर्षीय अधेड़ को आवारा साड़ ने घायल कर दिया था। जिसे इलाज के लिए सीएचसी लाये जहां उसकी हालत गंभीर देख इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मुस्तुफापुर मजरे रिठवां गांव निवासी चंद्रपाल सिंह का पुत्र राजू सिंह सात जनवरी को अपने गेहूं के खेत की रखवाली कर रहा था इसी दौरान आवारा साड़ ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गये और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By