उत्तर प्रदेश फतेहपुर थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गाँव निवासी शिव कुमार लोधी अपनी 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी के साथ बाइक से फतेहपुर आ रहा था तभी सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर मार दिया। जिससे पत्नी कुंती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को उसका पति शिव कुमार इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया। महिला को कानपुर ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।