उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गाँव निवासी 60 वर्षीय ओम प्रकाश अपने घर मे पाले हुए मवेशियों को जंगल मे चराने लेकर गया था। तभी उसी समय एक आवारा साँड़ कही से जंगल मे आ गया। बृद्ध ओम प्रकाश कुछ समझ पाता उससे पहले ही साँड़ ने बृद्ध ओम प्रकाश पर प्राण घातक हमला कर दिया। गनीमत रही ग्रामीणों ने साँड़ को भगा कर बृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने घायल बृद्ध को भर्ती करते हुए इलाज सुरु कर दिया है।

By