उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के धरमपुर मजरे असवार तारापुर गाँव निवासी स्वर्गीय राज बहादुर का 35 वर्षीय पुत्र प्रीतम उर्फ पप्पू की शादी असोथर थाना क्षेत्र के बहराणा गाँव मे हुई थी। शादी के बाद से प्रीतम उर्फ पप्पू पत्नी के साथ अपनी ससुराल में ही रह रहा था। ससुराली जनो ने प्रीतम उर्फ पप्पू के घर सूचना दिया कि पप्पू ने फाँसी लगा ली है। जिससे उसकी मौत हो गई है।

By

Share
Share