उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के दढीवा गड़ीवा गाँव निवासी इंद्रपाल का 17 वर्षीय पुत्र राहुल को घर के अंदर फाँसी के फन्दे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर को तुरन्त फाँसी के फन्दे से उतार कर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने किशोर का बारीकी से परीक्षण किया। किशोर की हालत चिंता जनक देखते हुए किशोर को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। किशोर के साथ आये परिजनों से पता चला कि दोस्तों के साथ पीने खाने को लेकर हुआ विवाद किशोर के फाँसी लगाने की वजह है।