उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के मछलीशहर के कजियाना मोहल्ले के एक मकान में खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने से हड़कम्प मच गया। खुदाई करने वाले कुछ मजदूर सिक्के लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मकान मालिक के पास से 7 सिक्के बरामद कर कब्जे में ले लिया है।
आपको बताते चले की एक मकान में नाली की टंकी बनाने के लिए खुदाई चल रही थी इसी दौरान जमीन के अंदर सोने के सिक्कों से भरा मटका मिला। मजदूरों ने मकान मालिक को बिना बताए सिक्को को आपसे में बांट लिया। मजदूरों के जाने के बाद मकान मालिक को भी मिट्टी के अंदर से 7 सिक्के बरामद हुए। उसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों से पूछताछ की तो पता चला सोने के सिक्के से भरा मटका था जिसमे से कुछ मजदूर सिक्के ले गए है। धीरे धीरे यह बात पुलिस तक पहुँची। पुराने जमाने के सोने के सिक्के मिलने की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने मकान मालिक के पास से 7 सिक्के कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने बताया कि शौचालय के लिए बनाए जा रहे गड्ढे की खोदाई के दौरान 10 पीली धातु के सिक्के मिले है जिसे स्थानीय पुलिस कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को जानकारी दी है।