उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित मलेटरी ग्राउंड में जागृति रेखा विमेन एंड हेल्थ प्रमोशन संस्था के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।स्वामी विवेकानंद की जयंती के पुनीत अवसर पर गोतनी गाँव निवासी विद्याधर का भी हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया।
युवाओं की टीम अपने-अपने हाथों में स्वामी जी की फोटो लिए नगर क्षेत्र से नाचते गाते स्वामी जी का जयकारा लगाते मिलेट्री ग्राउण्ड पहुंचे। जहां समारोह में स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पणकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
युवाओं के प्ररेणा स्रोत स्वामी जी के अमर रहे के नारे व जयकारे भी खूब लगाए गए। इस मौके पर रत्नेश शर्मा ,संतोष मिश्रा ,विनोद वर्मा ,डीके सोनकर, मनजीत मिश्रा, हिमांशु यादव ,डिंपू जयसवाल, तमाम युवा लोग मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट