उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाने की पुलिस ने NH2 से अंतर राज्य शराब तस्कर को 25 लाख की शराब के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया शराब तस्कर हरियाणा प्रांत से 270 पेटी शराब DCM में लादकर बिहार की ओर जा रहा था। तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद एसओजी और मलवा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अल्लीपुर NH2 से डीसीएम को पकड़ा है।

वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आज एसओजी और मलवा पुलिस ने हरियाणा के चंडीगढ़ से बिहार के लिए DCM में लड़कर ले जा रहे थे, DCM में 270 पेटी शराब के साथ एक शातिर को पकड़ा गया है। पकड़ा गया शातिर राजकुमार इसके पहले भी शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। और यह लोग टोल वाले रास्तो से बचने का प्रयास करते है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख की है और 17 लाख की डीसीएम बरामद हुई है।

पकड़े गए तस्कर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई भी करेंगे और इस खुलासे में लगी टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By