उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे दो ट्रको के ड्राइवरो ने सुबह भोर पहर अपने अपने ट्रको को कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा के एक होटल में खड़ा कर चाय पिया उसके बाद अपने अपने गंतब्य की ओर निकल पड़े। दोनो ट्रक लगभग 8 से 10 किलो मीटर ही चले होंगे दोनो ट्रको के ड्राइवर व खलाशी अचेत होने लगे तो अपनी अपनी ट्रको को खड़ा कर दिया।
लोगो ने रोड पर खड़ी ट्रको को देखा तो शंका होने पर पास जकर देखा तो ट्रको के ड्राइवर व खलाशी जो भी ट्रक में सवार थे सभी अचेत हो रहे थे। लोगो ने सरकरीं एम्बुलेंस को बुलाकर दोनो ट्रको के ड्राईवर व खलाशी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सभो को भर्ती कर इलाज में जुट गए।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा में आज गुजरात से प्याज लोड कर कलकत्ता जा रहा ट्रक MH 18 BG 9961 और वही दूसरा ट्रक जिसका नम्बर P 81 BT 7062 दोनो ट्रको के ड्राइवर 30 वर्षीय चालक इरफ़ान पुत्र इलहाक निवासी रेवागंज सहारनपुर मध्य प्रदेश वही दुसरी ट्रक का 46 वर्षीय ड्राइवर शरीक पुत्र इक़बाल अहमद निवासी अलीगढ़ थाना छाररा, 22 वर्षीय चालक अरमान पुत्र जलील खान निवासी अलीगढ़ थाना छाररा, कंडेक्टर मालिया निवासी अलीगढ़ थाना छाररा
यह सभी भोर पहर अपनी अपनी ट्रको को खड़ा कर चौडगरा में चाय पिया उसके बाद प्रयागराज की तरफ चल दिये। टूल प्लाजा के समीप पहुंचते पहुंचते दोनो ट्रको में सवार सभी लोग बेहोस होने लगे तो ड्राइवरो ने अपनी अपनी ट्रको को खड़ा कर दिया रोड पर खड़ी ट्रको को लोगो ने देखा तो शंका होने पर ट्रको में झांक कर देखने पर पता चला कि चालक जहर खुरानी का शिकार हो गए है। लोगो ने तुरन्त सरकरीं एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने सभी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414