उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान द्वारा जेल के बंदियों से 100 काऊ कोट बनवाकर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड भिटौरा की ग्राम पंचायत रारा चाँदपुर गौशाला में काऊ कोट पहनाते हुये गौशाला को सुपुर्द किये। साथ ही चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट में सुधार हेतु डी०पी०आर०ओ० का परामर्श लेते हुये कार्य कराने हेतु निर्देशित किये और स्वयं सहायता समूह का चयन कर संचालन हेतु निर्देश दिये।

इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत लखपुरा में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओ को सुना। जिसमें हैण्डपम्प मरम्मतीकरण की 02, जन्म-मृत्यु की 02 शिकायतों को मौके पर निस्तारित की गयी तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों व एक वृद्धा पेंशन लाभार्थी का नाम ग्राम पंचायत की शिकायत पंजिका में रजिस्टर्ड किया गया तथा चौपाल में उपस्थित जनमानस को शासन की जन कल्याणकारी,

लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही पंचायत भवन परिसर में पौध रोपण किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By