अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आवाहन पर मैनपुरी जिला अध्यक्ष परशुराम के नेतृत्व में मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली तक पदयात्रा का कार्यक्रम पांचवे दिन जारी रहा।

जहां उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज तथा कुंडा क्षेत्र में पहुंचने पर मनरेगा के संविदा कर्मचारियों ने पदयात्रा में शामिल होकर दिल्ली जा रहे रैली में शामिल पदाधिकारियों का हौसला आफजाई करते हुए रैली का समर्थन किया। कुंडा से मानिकपुर की तरफ दिल्ली जाते समय मवई रेलवे फाटक के पास पदयात्रा का कवरेज कर रहे पत्रकार शहबाज खान से रूबरू होते हुए कहा कि मनरेगा विश्व की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है।

15 वर्ष पूर्व मनरेगा में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी। लेकिन आज तक सिर्फ मानदेय पर ही काम कर रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार कर्मचारियों कि मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। हमारी पदयात्रा प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार से अपनी जायज मांग करने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

मनरेगा के संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। जिससे उनका व उनके परिजनों का भविष्य सुरक्षित हो सके।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By