उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में थाना समाधान दिवस/थाना दिवस में ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थरियांव थाने में आये हर जन शिकायतों को गम्भीरता से सुना । इस मौके पर कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमे मौके पर टीम भेजकर 04 का निस्तारण किया गया।
उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों का निस्तारण फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जाये दोनों पक्षो के सामने शिकायत का निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस/थाना दिवस में भूमि विवाद से संबंधित विवादों को सूचीबद्ध किया जाए
तथा राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का समयावधि के अंदर निष्पक्ष, प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस में सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए
तथा उनका समयान्तर्गत मौके पर जाकर निस्तारण भी किया जाए, ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो इस अवसर पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकगण, थाना प्रभारी , लेखपाल गण सहित फरियादी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414