उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले ऐरायां ब्लॉक के मंडवा सादात गांव में इमाम-ए-हुसैन की मां बीबी फातिमा ज़हरा की पैदाइश अकीदतमंदों ने बड़े ही धूमधाम से मनाई। मरहूम आज़म अस्करी के मकान पर रात इमाम हसन व इमाम हुसैन की मां फातिमा ज़हरा की पैदाइश के मौके पर जश्न का आगाज़ हुआ। जिसमें उनकी उन ख़ूबियों को नात के ज़रिए से पढ़ा गया कि ये नबी हज़रत मुहम्मद साहब की बेटी थी। जिसके अदब के लिए उनके वालिद मुहम्मद साहब ने खुद अपनी बेटी के ताज़ीम के लिए खड़े होते थे। ऐसी बेटी जो दुनियां से खुद को पर्दे में रखना किसी का बुरा न करना मां बाप की इज़्ज़त भाईचारा इंसानियत और आतंकवाद व नाहक़ बात के खिलाफ़ आवाज़ उठाना सिखाया। इस्लाम मज़हब इस दुनियां में न फैलता अगर इस नेक बेटी का जन्म न होता। इस कार्यक्रम का आग़ाज़ मुख़्तार अस्करी ने किया। जिसमें काफ़ी तादात में महिलाएं, पुरुष व बच्चे सभी ने शिरक़त की। मोहम्मद रज़ा इलाहाबादी, अहमद जायसी, सदफ़, महजबी, जोया कानपुरी, सुबूही नक़वी लखनवी, शबीह ज़हरा, आफरीन मंझनपुरी आदि ने शिरक़त की। :- सरवरे आलम की खाश रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share